मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर एसी रेल कोच में आपको चादर-तकिया जैसे सामान दिए गए हों और सफर खत्म होने पर वे गायब मिलें तो अटेंडेंट की जांच के बाद कार्रवाई हो सकती है। आमतौर पर वही यात्री ज़िम्मेदार माना जाता है जिसकी सीट से सामान गायब हुआ हो। भीड़ के चलते अक्सर मामला वहीं सुलझ जाता है।