इंफ्लुएंसर वेदांत सिंह ने बताया है कि एसी के रिमोट में 'ईको' बटन को दबाने से 7-8 घंटे एसी लगातार चलाने पर भी बिजली की बचत होती है। 'टरबो' बटन दबाने से एसी फुल स्पीड से ठंडा करेगा। 'ड्राई' ऑप्शन से कमरे की उमस कम होती है। 'आईफील' बटन दबाने से हवा उस ओर मुड़ती है जिधर आप बैठे हों।