एप्पल की सैलरी स्ट्रक्चर से जुड़ी जानकारी पब्लिक फाइलिंग्स में सामने आई है। बिज़नेस इनसाइडर के मुताबिक, एप्पल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर्स को सालाना $1.32 लाख से $3.78 लाख (लगभग ₹1.1 करोड़ से ₹3.1 करोड़) तक सैलरी देती है। वहीं, डेटा साइंटिस्ट्स को $1.05 लाख से $3.22 लाख और मशीन लर्निंग इंजीनियर्स को $1.43 लाख $3.12 लाख तक भुगतान होता है।