एआई के 'गॉडफादर' माने जाने वाले जेफ्री हिंटन ने चेतावनी दी है कि अगर चैटबॉट अपनी भाषा बना लेते हैं तो वे बेकाबू हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "अगर वे सोचने के लिए अपनी भाषा विकसित कर लें तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा...इससे होगा यह कि हमें पता ही नहीं चलेगा कि वे क्या सोच रहे हैं...यह बहुत डरावना होगा।"