अमेरिकी मनोचिकित्सा संघ के मेडिकल जर्नल साइकियाट्रिक सर्विसेज में छपी स्टडी के मुताबिक, चैटजीपीटी, गूगल जेमिनाई जैसे चैटबॉट आत्महत्या से जुड़े सवालों पर सीधे जवाब देने से बचते हैं। स्टडी के दौरान आत्महत्या से जुड़े 30-सवालों की लिस्ट बनाई गई लेकिन चैटबॉट्स खतरनाक सवालों का जवाब देने से इनकार कर यूज़र्स को विशेषज्ञ से बात करने की सलाह देते हैं।