अमेरिका में एक दंपति को 19 वर्षों की कोशिशों और 15 बार IVF फेल होने के बाद AI आधारित STAR तकनीक से संतान का सुख मिला है। पुरुष साथी अजोस्पर्मिया से पीड़ित था, जिसमें शुक्राणु मिलना कठिन होता है। AI, हाई-स्पीड इमेजिंग और रोबोटिक्स के जरिए एक घंटे में 44 शुक्राणु खोजे गए जिससे इलाज सफल हुआ।