Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
AI बना साइबर ठगों का नया हथियार, 10 में 8 अपराधों में हो रहा है इस्तेमाल: रिपोर्ट
short by श्वेता यादव / on Thursday, 26 June, 2025
ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर रीस्ट्रक्चरिंग एनवायरनमेंट एंड मैनेजमेंट और टेकियन की रिपोर्ट के अनुसार, साइबर अपराध के लिए जालसाज़ अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर रहे हैं। बकौल रिपोर्ट, आजकल लगभग हर 10 में से 8 फिशिंग हमलों में एआई का इस्तेमाल हो रहा है। भारत में 2024 में साइबर अपराध से लोगों को कुल ₹22,812 करोड़ का नुकसान हुआ।