'Grok', 'जेमिनाई' और 'चैटजीपीटी' जैसे प्रमुख एआई मॉडल्स ने आरसीबी व पीबीकेएस के बीच आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी की जीत की भविष्यवाणी की है। 'Grok' ने कहा, "आरसीबी की मौजूदा फॉर्म, बैलेंस्ड स्क्वॉड और मोमेंटम को देखते हुए वह जीत सकती है। हालांकि, पीबीकेएस की चुनौतियों से निपटने की क्षमता के कारण मैच करीबी रह सकता है।"