एआई के चलते वॉइस ओवर आर्टिस्ट्स के काम पर खतरा मंडरा रहा है जिसे लेकर फ्रांस में विरोध शुरू हो गया है। फ्रांसीसी फिल्मों में आवाज़ देने वाले बोरिस रेहलिंगर ने बताया है कि उन्हें अपनी कला को ज़िंदा रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने अभिनेता 'बेन ऐफ्लेक' और 'जोकिन फीनिक्स' (जोकर) को अपनी आवाज़ दी है।