अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने साल 2025 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ईयर घोषित किया है। इस घोषणा के साथ एआईसीटीई का लक्ष्य उच्च शिक्षा में एआई को शामिल करना, नवाचार, नैतिकता और नेतृत्व को बढ़ावा देना है ताकि भारत को एआई संचालित विकास में ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित किया जा सके।