ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन (AIDCF) ने भारत सरकार से केबल टीवी सेवाओं पर जीएसटी की दर को मौजूदा 18% स्लैब से घटाकर 5% करने की अपील की है। एआईडीसीएफ ने बताया कि जीएसटी स्लैब को घटाने से मासिक बिल किफायती होने से उपभोक्ताओं को लाभ होगा और एमएसओ व स्थानीय केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) की वित्तीय स्थिति को मज़बूती मिलेगी।