जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने Akzo नोबेल को ₹9,400 करोड़ में खरीदने के लिए करार किया है जिसके तहत कंपनी ₹2762.05 प्रति शेयर के भाव पर पूरी हिस्सेदारी खरीद लेगी। मौजूदा कीमत से 16% डिस्काउंट पर हुआ है। इस डील के तहत Akzo नोबेल के प्रमोटर अपनी पूरी 75% हिस्सेदारी बेचेंगे जबकि जेएसडब्ल्यू पेंट्स करीब ₹3,415 के भाव में ओपन ऑफर लाएगी।