ASM फ्रेमवर्क में शामिल होने के बाद लगातार दूसरे दिन बीएसई के शेयर में गिरावट आई है। बीएसई के शेयर में गुरुवार को 3% से ज़्यादा की गिरावट आई और पिछले दो दिनों में मिलाकर इनकी कीमतें 8% तक गिर चुकी हैं। गौरतलब है, बीएसई के शेयरों को बुधवार को ASM फ्रेमवर्क के पहले चरण में शामिल किया गया था।