Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ATM लेनदेन के लिए न कट जाए ₹23 चार्ज इसलिए रखें इन बातों का ध्यान
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Thursday, 1 May, 2025
ग्राहकों को आज (गुरुवार) से फ्री लिमिट के बाद एटीएम से हर निकासी पर ₹23 चार्ज देना होगा। इससे बचने के लिए फ्री लिमिट का ध्यान रखें जो अपने बैंक के एटीएम से 5 और अन्य एटीएम से मेट्रो सिटी में 3 व गैर मेट्रो सिटी में 5 है। जितना मुमकिन हो यूपीआई इस्तेमाल करें या बैंक जाकर पैसे निकालें।