आरबीआई ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयूएसएफबी) को यूनिवर्सल बैंक के रूप में काम करने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है। बकौल रिपोर्ट, यह आरबीआई की ओर से लगभग एक दशक में जारी किया गया पहला पूर्ण बैंकिंग लाइसेंस है। इस लाइसेंस के बाद एयूएसएफबी 21-राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 2,505 केंद्रों में बेहतर सर्विस दे पाएगी।