सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) गए भारतीय वायुसेना अधिकारी शुभांशु शुक्ला के घर पहुंचकर उनके माता-पिता से मुलाकात की है। गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं।