Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
Bajaj Finance का 2025-26 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 22% बढ़ा, NII में दिखी ग्रोथ
short by श्वेता यादव / on Friday, 25 July, 2025
बजाज फाइनेंस का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 22% बढ़कर ₹4,765 करोड़ हो गया है जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹3,912 करोड़ था। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) 22% बढ़कर ₹10,227 करोड़ हो गई है। कंपनी की कुल संपत्ति 30 जून 2025 तक 25% बढ़कर ₹4.42 लाख करोड़ हो गई है।