अपनी 28वीं एपेक्स काउंसिल मीटिंग के दौरान बीसीसीआई ने भविष्य में बेंगलुरु जैसी भगदड़ रोकने के उद्देश्य से व्यापक दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए एक समिति बनाई है। समिति में देवजीत सैकिया, प्रभतेज सिंह भाटिया और राजीव शुक्ला शामिल होंगे। सैकिया समिति के अध्यक्ष होंगे। आरसीबी के जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोग मारे गए थे।