Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
Biocon जुटाएगी ₹4,500 करोड़, इसी हफ्ते लॉन्च हो सकता है QIP
short by मनीष झा / on Monday, 16 June, 2025
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, किरण मजूमदार शॉ के नेतृत्व वाली बायो-फार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन लिमिटेड इस सप्ताह अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) लेकर आ सकती है। इसकी मदद से बायोकॉन ₹4,500 करोड़ तक जुटाएगी। बायोकॉन पर करीब $1.2 बिलियन कर्ज़ है और कंपनी इस फंड की मदद से कर्ज़ कम करना चाहती है और बैलेंस-शीट को मज़बूत बनाना चाहती है।
read more at Moneycontrol.com