आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड साइंस (BITS) पिलानी में विस्तार योजना की घोषणा की है। इसके तहत अमरावती में नया AI प्लस परिसर, मौजूदा परिसरों का विस्तार, एक पूर्ण एडटेक प्लैटफॉर्म और BITS पिलानी डिजिटल का शुभारंभ होगा। इस पर ₹2,200 करोड़ से अधिक का निवेश किया जाएगा।