दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ X पर एक पोस्टर शेयर कर लिखा है, "केजरीवाल के घोटालों का मकड़जाल।" पोस्टर में सीसीटीवी और मोहल्ला क्लिनिक समेत 'आप' सरकार की कई योजनाओं को घोटाले के रूप में दिखाया गया है। वहीं, इसके जवाब में 'आप' ने भी पोस्टर जारी कर लिखा, "केजरीवाल झुकेगा नहीं।"