बीजेपी ने शिवसेना (यूबीटी) के नासिक इकाई के पूर्व प्रमुख सुधाकर बडगुजर को पार्टी में शामिल किया है। पहले बीजेपी ने बडगुजर पर 1993 बम धमाकों के दोषी व दाऊद गैंग के सदस्य सलीम कुत्ता संग पार्टी करने का आरोप लगाया था। महाराष्ट्र के तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाने की घोषणा की थी।