एंटरटेनमेंट और टिकटिंग प्लैटफॉर्म बुकमायशो से हटाए जाने के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने नाराज़गी जताते हुए X पर एक नोट शेयर किया है। कामरा ने बुकमायशो से अपने ऑडियंस की डिटेल मांगते हुए कहा, "मेरे सोलो शोज़ वाले तो मेरी ऑडियंस हैं। अगर आप मुझे डीलिस्ट करते हो कम-से-कम मुझे उन तक पहुंच का हक तो मिलना चाहिए।"