ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी बॉश ने जर्मनी में करीब 1,100 कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है। कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख डिर्क क्रेस ने कहा है, "चीनी कंपनियों की एंट्री के बाद हालात कठिन हो गए हैं...भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह छंटनी आवश्यक है।" मंगलवार को कंपनी के शेयर 1.37% गिरकर ₹37,750 पर बंद हुए थे।