बीपीएससी की एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी गई है जिसके बाद अब कुल पद 1298 हो गए हैं। 2 जून से परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं। अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में सबसे अधिक 27 रिक्तियां हैं।