बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 69वीं संयुक्त परीक्षा में सीतामढ़ी के उज्ज्वल कुमार उपकार ने टॉप किया है। वहीं, सर्वेश कुमार सेकेंड और शिवम तिवारी थर्ड टॉपर हैं। उनके बाद पवन कुमार, विनीत आनंद, क्रांति कुमारी, संदीप कुमार सिंह, राजन भारती, चंदन कुमार और नीरज कुमार का नाम है। गौरतलब है, परीक्षा में 470 कैंडिडेट सफल घोषित हुए हैं।