बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीसीई) के फाइनल रिज़ल्ट के साथ ही विभिन्न वर्गों के कट-ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। परीक्षा में अनारक्षित, अनारक्षित (महिला), ईडब्ल्यूएस, ईडब्ल्यूएस (महिला), एससी, एससी (महिला), एसटी, एसटी (महिला) के लिए अंतिम परिणाम में कट-ऑफ क्रमश: 552, 548, 552, 540, 522, 504, 539 व 490 रही।