बिहार में होने वाली विभिन्न भर्तियों के लिए बीपीएससी ने नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। बकौल कैलेंडर, ज़िला सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 3 अगस्त 2025 और 1298 पदों पर होने वाली एकीकृत सीसीई 71वीं परीक्षा 13 सितंबर 2025 को होगी। कैलेंडर में लोअर डिवीज़न क्लर्क, खनिज विकास अधिकारी और सहायक वन संरक्षक की परीक्षा की तिथियां भी बताई गई हैं।