BSE और एंजल वन के शेयरों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का शेयर कारोबार के दौरान 5.16% गिरकर ₹2,392.80 पर था जबकि एंजल वन का शेयर 5.51% लुढ़कर कर ₹2,567 पर था। इस गिरावट की वजह सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय के बयान 'इक्विटी डेरिवेटिव्स की अवधि को बढ़ाना ज़रूरी है' माना जा रहा है।