Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
C2C एडवांस्ड का IPO खुलने से एक दिन पहले 109% के GMP पर पहुंचा
short by श्वेता यादव / on Thursday, 21 November, 2024
डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹214-₹226 प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के शेयर ₹245 जीएमपी पर उपलब्ध हैं और इसकी लिस्टिंग ₹471 पर संभव है जिससे पहले ही दिन निवेशकों को 109% का मुनाफा हो सकता है।