मुंबई में राज लीला मोरे नाम के एक सीए ने प्राइवेट वीडियो के ज़रिए ब्लैकमेल किए जाने व ₹3 करोड़ गंवाने के बाद खुदखुशी कर ली है। मोरे ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए दो व्यक्तियों (राहुल परवानी और सबा कुरैशी) को ज़िम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।