सीए पारस गंगवाल ने पैसों से जुड़े 3 काम बताते हुए कहा है कि ये काम नहीं किए तो घर नहीं खरीदें। उन्होंने कहा है, "इमरजेंसी फंड तैयार नहीं किया और हेल्थ इंश्योरेंस व टर्म इंश्योरेंस नहीं लिया है तो घर नहीं खरीदें।" गंगवाल ने कहा, "पैसों को लेकर बड़ा रिस्क लेने से पहले बहुत सारे पैसे ज़रूर इकट्ठा करें।"