सीए पारस गंगवाल ने हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते वक्त 6 बातों का खयाल रखने की सलाह दी है। गंगवाल की चेकलिस्ट में नेटवर्क हॉस्पिटल सूची चेक करना, वेटिंग पीरियड को समझना, कम-से-कम रूम रेंट लिमिट को देखना, एक्सक्लूशन्स को ध्यानपूर्वक पढ़ना, मेटरनिटी या गंभीर बीमारियों के कवरेज को जोड़ना और अधिक को-पेमेंट क्लाज़ से बचना शामिल हैं।