Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
CBSE के 10वीं व 12वीं के नतीजे से नाखुश छात्र री-वेरिफिकेशन के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?
short by ऋषि राज / on Sunday, 18 May, 2025
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे से असंतुष्ट छात्र जल्द ही री-वेरिफिकेशन और री-वैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट (cbse.gov.in) पर जाकर री-वैल्यूएशन और री-वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर करना होगा फिर लॉगिन करके आवेदन पत्र भरना होगा। फिर निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा।