केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अपने छात्रों, शिक्षकों और हितधारकों के लिए जल्द ही सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करने जा रहा है। बोर्ड की गवर्निंग बॉडी ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अगले छह महीनों में विशेषज्ञों व हितधारकों से परामर्श कर लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। सीबीएसई पहले से ही 'शिक्षा वाणी' पॉडकास्ट चला रहा है।