केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 15 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा से पहले छात्रों के लिए कुछ ज़रूरी गाइडलाइंस जारी की हैं। गाइडलाइंस के अनुसार, परीक्षा केंद्र में मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पाबंदी है। वहीं, नकल करते पकड़े जाने और अफवाह फैलाने वाले छात्रों को 2 साल के लिए निलंबित किया जा सकता है।