केडियानॉमिक्स के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा है कि सेंट्रल डिपॉज़िटरी सर्विसेज़ लिमिटेड (सीडीएसएल) के शेयर 6 महीने में दोगुने हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "सीडीएसएल में मामूली गिरावट की ही उम्मीद है। सीडीएसएल पहले ही काफी गिर चुका है।" उन्होंने कहा, "बीएसई में बड़ा करेक्शन संभव है...इस स्टॉक में 6-महीने में यहां से 50% तक की गिरावट संभव है।"