कर्नाटक बैंक के सीईओ श्रीकृष्णन हरि हरा सरमा और एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद कर्नाटक बैंक के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 8% तक लुढ़ककर ₹190 पहुंच गए। गौरतलब है, इस साल बैंक के शेयरों में अबतक करीब 8% की गिरावट आई है।