केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि पहली मेड-इन-इंडिया चिप का उत्पादन गुजरात स्थित क्रॉम्पटन ग्रीव्स (सीजी) सेमी की आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण फैसिलिटी में किया जाएगा। गुरुवार को इस प्लांट के उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा, "यह पायलट लाइन (G1 फैसिलिटी) 5-लाख/दिन चिप्स का उत्पादन करेगी। हमारी पहली मेड-इन-इंडिया चिप यहीं से आएगी... जल्द उत्पादन शुरू होगा।"