स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के दिशानिर्देशों में कुछ बदलाव किए हैं। अब आईपीडी केस में केंद्रीय कर्मचारी या पेंशनर को भर्ती होने पर रोज़ाना जिओटैग फोटो के बजाय मान्य रेफरल को एनएचए पोर्टल पर अपलोड करना होगा। वहीं, नॉन-रेफरल आईपीडी में 2-2 जिओटैग फोटोज़ भर्ती व डिसचार्ज होने के समय देनी होंगी।