इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने कहा है कि चैटजीपीटी ने उन्हें स्पीच तैयार करने में तेज़ी लाने में मदद की है। बकौल मूर्ति, चैटजीपीटी के इस्तेमाल से तैयारी का समय पहले से 1/6th तक कम हो गया। उन्होंने कहा, "पहले स्पीच तैयार करने में लगभग 25-30 घंटे लगते थे...अब चैटजीपीटी से मैं 5-घंटे में ड्राफ्ट बेहतर बना सकता हूं।"