Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ChatGPT 'रियल-टाइम' सवालों के जवाब के लिए करता है गूगल सर्च का उपयोग: रिपोर्ट
short by ऋषि राज / on Sunday, 24 August, 2025
रिपोर्ट के अनुसार, चैटजीपीटी रियल-टाइम सवालों के जवाब देने के लिए गूगल सर्च से स्क्रैप किया गया डेटा इस्तेमाल करता है। इसके लिए ओपनएआई SerpApi का उपयोग करता है जो एक पेड वेब-स्क्रैपिंग सर्विस है और डेवलपर्स को सर्च इंजन के रियल-टाइम परिणाम निकालने की सुविधा देती है। SerpApi के क्लाइंट्स में मेटा, एप्पल और पेरप्लेक्सिटी जैसे नाम शामिल हैं।
read more at financial express