'जनता दर्शन' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के तीन घंटे बाद ही मुरादाबाद (यूपी) की बच्ची वाची का एडमिशन सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में हो गया है। सीएम के तुरंत हस्तक्षेप से परिवार भावुक हो गया और कहा कि सीएम योगी पूरी यूपी के अभिभावक हैं। गौरतलब है, बच्ची का सीएम के साथ बातचीत का वीडियो वायरल हुआ था।