Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
COVID-19 की नई लहर फैलने के बीच भारत में इससे संक्रमण के कितने सक्रिय मामले हैं?
short by चंद्रमणि झा / on Monday, 19 May, 2025
सरकार के डैशबोर्ड के अनुसार, वर्तमान में पूरे भारत में कोविड-19 के 257 सक्रिय मामले हैं। केरल में 95 सक्रिय मामले हैं और इसके बाद तमिलनाडु (66) व महाराष्ट्र (56) हैं। एशिया के कई हिस्सों में फिर से कोविड-19 की लहर फैलने के बाद अधिकारियों ने बताया है कि भारत में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है।
read more at Hindustan Times