सरकार के डैशबोर्ड के अनुसार, वर्तमान में पूरे भारत में कोविड-19 के 257 सक्रिय मामले हैं। केरल में 95 सक्रिय मामले हैं और इसके बाद तमिलनाडु (66) व महाराष्ट्र (56) हैं। एशिया के कई हिस्सों में फिर से कोविड-19 की लहर फैलने के बाद अधिकारियों ने बताया है कि भारत में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है।