पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बुधवार को खेले गए मैच में 72 (41) रनों की पारी खेलकर चेपॉक (चेन्नई) में सीएसके के खिलाफ एक मैच में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में सीएसके के खिलाफ 71 (41) रन बनाए थे।