स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सीएसके को छोड़ने की अफवाहों पर कहा है कि उन्हें तो इसके बारे में कुछ नहीं पता है। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में संजू सैमसन से कहा, "मैंने सोचा आपसे ट्रेडिंग (एक टीम से दूसरे टीम में जाना) की बात कर लूं। मैं केरल में खुश हूं और यहीं रुकता हूं। आप चेन्नई (सीएसके) में चले जाइए।"