शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सनराइज़र्स हैदराबाद से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज़ रवींद्र जडेजा की बैटिंग अप्रोच पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "उनका स्ट्राइक रेट बेकार है लेकिन उन्हें 15-18 ओवर तक खेलने की कोशिश करनी चाहिए थी।" सहवाग ने सीएसके में सैम करन के बल्लेबाज़ी क्रम पर भी सवाल उठाए हैं।