मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने कहा है कि वह दिल्ली-एनसीआर के हाउसिंग मार्केट में उतरने की योजना बना रही है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (वित्त) सुशील कुमार मोदी ने कहा, "हम ज़मीन की तलाश कर रहे हैं...यह मार्केट पसंद है।" उन्होंने कहा कि कंपनी ज़मीन अधिग्रहण के लिए ज़मीन मालिकों के साथ चर्चा कर रही है।