नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअर इंडिया को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर विमानों के संचालन में गड़बड़ियां जारी रहीं तो एयरलाइन का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। वहीं, डीजीसीए ने विमानन सुरक्षा की निगरानी के लिए विशेष ऑडिट गाइडलाइन तैयार की है। इसमें सभी एयरलाइंस, एमआरओ, एफटीओ और ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां शामिल होंगी।