डीएलएफ लिमिटेड ने मुंबई में अपने पहले प्रोजेक्ट 'द वेस्टपार्क' के पहले फेज़ के सभी 416 लग्ज़री अपार्टमेंट्स को एक हफ्ते से कम समय में बेच दिया है। कंपनी ने इससे ₹2,300 करोड़+ का रेवेन्यू कमाया है। कंपनी के मुताबिक, शुरुआत में दो टावर लॉन्च किए गए थे लेकिन ज़बरदस्त मांग को देखते हुए चारों टावर लॉन्च कर दिए गए।